50 वर्षीय ग्रामीण की संदिग्ध हालत में मौत

रुडकी। गोवर्धनपुर के साप्ताहिक पीठ बाजार से घर लौट रहे ब्राह्मणवाला निवासी 50 वर्षीय ग्रामीण की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ग्रामीण का शव गांव के पास पानी में पड़ा मिला। उसकी मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खानपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला गांव निवासी सुभाष (50) पुत्र राम सिंह जूतों की मरम्मत का काम करते हैं। वह आसपास में लगने वाले साप्ताहिक पीठ बाजारों में फड़ लगाकर जूतों की मरम्मत करते हैं। शुक्रवार को वह हमेशा की तरह साइकिल लेकर काम करने के लिए गोवर्धनपुर के साप्ताहिक पीठ बाजार में गए था। देर शाम तक सुभाष वापस नहीं लौटे, तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। काफी इंतजार के बाद परिवार के तीन-चार लोग रात में ही उनकी तलाश करने गोवर्धनपुर के लिए निकले थे। गांव से निकलते ही पुलिया के पास सडक़ किनारे के गड्ढों में भरे बरसाती पानी में सुभाष गिरा पड़ा था। परिजनों ने उसे उठाया लेकिन इससे पहले ही सुभाष की मौत हो चुकी थी। सुभाष की साइकिल भी वहीं पड़ी हुई थी। परिजनों ने घटना की सूचना खानपुर थाने को दी। सूचना पर एसओ अभिनव शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ शर्मा ने बताया कि संभवत पानी में गिरकर डूबने से सुभाष की मौत हुई है। फिर भी मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!