
देहरादून। पुलिस ने टमाटर की घोखाधड़ी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आवेदक रमेश सिंह चौहान पुत्र स्व0 कुंवर सिंह निवासी ग्राम दूधऊ पोस्ट कालसी, थाना कालसी, जनपद देहरादून का प्रार्थना पत्र क्षेत्राधिकारी विकासनगर के माध्यम से वास्ते जांच प्राप्त हुआ था, जिसमें प्रतिवादी सरवर अली एवं कलीम द्वारा धोखाधड़ी करके वादी से 110 कैरेट टमाटर विकास नगर से सहारनपुर मंगाकर पैसे ना देना संबंधी अंकित किए गए थे। प्रार्थना पत्र में अंकित तथ्यों के संबंध में जांच कराई गई, बाद जांच प्रार्थना पत्र में अंकित तथ्यों के संबंध में आज कोतवाली विकासनगर पर धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है।





