बाइक पर स्टंट करने से रोकने पर युवकों ने दपंति को पीटा

विकासनगर(आरएनएस)।  शराब पीकर बिना नंबर की बाइक पर स्टंट करने से रोकने पर युवकों ने दुकान में घुसकर पति-पत्नी और उनकी मां की पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सहसपुर में तहरीर देकर अमित कुमार सैनी निवासी अनाया क्लाथ हाउस मेंटल हॉस्पिटल रोड शंकरपुर हुकुमतपुर ने बताया कि रामपुर के कुछ युवक देर शाम बिना नंबर वाली बाइक पर स्टंट कर रहे थे। बताया कि उन्होंने उन्हें स्टंट करने से मना किया तो उस समय उनमें से एक ने माफी मांग ली। लेकिन कुछ देर बाद दूसरा युवक गाली देते हुए दुकान के सामने से गुजरा। इसके बाद कुछ दूरी पर उन्होंने बाइक खड़ी की और दुकान में घुसकर उनके और उनकी सात माह की गर्भवती पत्नी और माता के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी पत्नी के साथ उन्होंने अभद्र व्यवहार भी किया। पुलिस को उन्होंने बताया कि अक्सर यह लड़के स्टंट करते रहते हैं। एसओ मुकेश त्यागी ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।