बिजली दरें कम करने को रैली निकाल किया सीएम का पुतला दहन

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में बिजली की दरें कम करने को लेकर क्षेत्र में अलग-अलग जुलूस निकालकर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। शनिवार को आप नेता शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है, फिर भी बिजली के बिलों में बढ़ोतरी होती जा रही है और उपभोक्ताओं की जेबों पर सरकार डाका डाल रही है। यूपीसीएल ने 2019 में 2.86त्न की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास करवाया था। बिजली के बढ़ते बिलों को कम करवाने और दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष रावत ने पीरूमदारा में रैली निकाल कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका। वहीं मालधन में भी आप कार्यकर्ताओं ने खुशीराम इंटर कॉलेज से मालधनचौड़ तक रैली निकाल कर पूर्व सहकारी समिति के चेयरमैन खुशीराम व जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष रावत ने कार्यकर्ताओं को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामलीला मैदान से एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन देने वालों में मंजू नैथानी, सुनीता रावत, नवीन जुल्फिकार, अली हुसैन, तारा, सुनीता, मोहन दुर्गापाल, अर्जुन पाल, गिरीश सत्यवली, गोपाल दत्त नैलवाल, भास्कर जोशी, खुर्शीद आलम आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..