इंस्टाग्राम पोस्ट देख दो गुनी कमाई के झांसे में गंवाए 1.65 लाख

देहरादून(आरएनएस)। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन पोस्ट देखकर उसमें दिए गए लिंक के जरिए एप डाउनलोड करना दंपति को महंगा पड़ गया। साइबर ठगों के निवेश कर कमाई के झांसे में दंपति 1.65 लाख रुपये गंवा बैठे। बंगाली कोठी, टिहरी नगर निवासी बबीता नौटियाल और उनके पति राहुल नौटियाल साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। बबीता ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर रिमोवा नामक ऐप का लिंक मिला। जिस पर निवेश के बदले रकम दोगुना करने का लालच दिया और इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर कई बार पैसा ट्रांसफर कराया। बबीता ने शुरुआत में 630 रुपये का लेन-देन किया। रकम बढ़कर वापस भी आई। इसके बाद, उन्होंने ऐप पर भरोसा कर 64,610 रुपये अपने यूनियन बैंक खाते से और 22,000 रुपये अपने पति के कोटक महिंद्रा खाते से ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर बबीता और उनके पति के खातों से 1,65,310 रुपये की ठगी की गई। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।