सीएम ने दी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। नववर्ष की पूर्व संध्या पर गुरु वार को जारीसंदेश में मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर आने वाला वर्ष हम सभी के जीवन में नई आशा और ऊर्जा का संचार करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में पूरी मानव सभ्यता कोरोना से संघर्ष करने में लगी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी देशवासियों ने भी कोरोना से जंग लड़ी है। यह लड़ाई अभी भी जारी है। प्रधानमंत्री की ओर से सही समय पर लिए गए निर्णयों से देश संभलने की स्थिति में हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 को उत्‍तराखंड के इतिहास में बड़े फैसलों के लिये जाना जाएगा।