उत्तरकाशी में रविवार को बाधित रही इंटरनेट सेवा

उत्तरकाशी(आरएनएस)।   उत्तरकाशी जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में रविवार को दिन भर संचार सेवा बाधित रही। इससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। रविवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी, गंगोरी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, मातली, नेताला, भटवाड़ी आदि क्षेत्रों में संचार सेवा बाधित रही। सुबह से दो निजी मोबाइल कंपनियों के सिगनल गायब रहे। संचार सेवा बाधित होने के साथ ही इंटरनेट सेवा भी बाधित रही। इससे जहां स्थानीय लोग एक दूसरे से संपंर्क नहीं करा पाए। वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यापारियों और लोगों को लेन देन करने में खासी दिक्कते उठानी पड़ी। संचार सेवा बाधित होने के चलते पेटीएम, गूगल पे, और बैंको के एटीएम सहित निजी संस्थानों में कामकाज पूरी तरह बाधित रहा और लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। शाम साढ़े चार बजे कनेक्टीविटी सुचारू हो पाई। जिसके बाद स्थनीय लोगों ने राहत की सांस ली।   एयरटेल के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेन्द्र पटेल ने बताया कि रविवार को डुंडा व मातली के बीच में ओएफसी कट गई थी। जिसके कारण मातली, जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र की संचार सेवा व इंटरनेट सेवा बाधित हो गई थी। जिसे शाम साढ़े चार बजे सुचारू कर दिया गया है।