अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल
विकासनगर(आरएनएस)। चकराता से अपने गांव दसऊ लौट रहे एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। उसे चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार चकराता तहसील के दसऊ गांव निवासी अनिल चौहान पुत्र स्व. किशन सिंह चकराता से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर तंदावा के समीप एक वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक सड़क पर जा गिरा। युवक को सड़क पर जख्मी हालत में गिरा देख वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना 108 को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से चोटिल युवक को चकराता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सक डॉ. आजाद सिंह ने बताया कि युवक के सिर और पैर में ज्यादा चोट होने के कारण युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।