आरटीओ कार्यालय का घेराव करेंगे रोडवेज कर्मचारी

देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश के 14 राष्ट्रीयकृत रूटों पर निजी बसों को परमिट देने का विरोध तेज हो गया है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 16 अक्तूबर को संभागीय परिवहन कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि परिवहन विभाग निजी बस संचालकों से मिलीभगत कर जिन रूटों पर रोडवेज की बसें चलती हैं, उन पर निजी बसों को परमिट देने जा रहा है, यह रोडवेज को खत्म करने की साजिश की जा रही है, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। यदि इन रूटों पर निजी बसें चलती हैं तो आम जनता रोडवेज की फ्री सफर की योजनाओं से भी वंछित हो जाएगी। उन्होंने आरटीए सचिव को ज्ञापन भेजकर निजी बसों को परमिट देने की अधिसूचना रद करने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो कर्मचारी 16 अक्तूबर को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक के दौरान आरटीओ कार्यालय का घेराव करेंगे।