बच्चों को फुटबॉल खेल की बारीकियों की दी जानकारी

अल्मोड़ा। श्री गंगा सेवा समिति व वारियर फुटबाल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हवालबाग मैदान में निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के शनिवार को दिल्ली के कोचों द्वारा फुटबाल खेल की बारीकियों से अवगत कराया गया व समस्त बच्चों को निशुल्क फुटबाल भी वितरित की गई। संस्था अध्यक्ष देवेन्द्र सिह मुस्युनी ने बताया कि विगत एक वर्ष से संस्था द्वारा बच्चों को फुटबाल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बच्चे अपने कौशल को निखार रहे हैं। सचिव वैरियर फुटबाल क्लब महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि आजकल युवा छोटी-छोटी बातों से निराश होकर गलत दिशा की ओर बढ़ रहे हैं वहीं, फुटबाल खेल आत्मविश्वास को बढ़ाता है। फुटबॉल के जरिए बच्चों में टीम भावना प्रेेरित होती है जो बच्चो के विकास के लिए आवश्यक है। हमारा उद्वेश्य बच्चों को जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयारी कराना है। फुटबाल खिलाड़ी भूपेन्द्र अधिकारी ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में फुटबाल का मैच कराया जाएगा जिसमें हल्द्वानी, रानीखेत, बागेश्वर के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम में देवेन्द्र बिष्ट, कोच सागर राणा, वी गुप्ता, इन्द्र सिंह, पियूष, उज्वल नेगी, विकास आदि सहित बच्चे मौजूद रहे।