
काशीपुर(आरएनएस)। कॉलेज आती जाती छात्राओं की रील बनाकर उसे आपत्तिजनक कमेंट के साथ वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पंजाबी सराय निवासी मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद यासीन अपने मोबाइल से स्कूल जाती छात्राओं की रील बनाकर उसे आपत्तिजनक कमेंट्स के साथ वायरल कर रहा था। इंस्टाग्राम आईडी पर उसने कई वीडियो अपलोड की गई हैं, जिसमें छात्राएं स्कूल से घर को जार ही हैं। इस वीडियों में एक फिल्मी गाना बैकग्राउंड में प्ले हो रहा है। रील में कुछ अभद्र कमेंटस लिखे गए हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 79/296 भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अरशद को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की कांउसिलिंग की जा रही है।

