पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, चालक की मौत

रुडकी। देर रात मंगलौर-देवबंद मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सुसाड़ी खुर्द निवासी रजनीश (26) पुत्र विनोद कुमार अपने एक मित्र के साथ कार में सवार होकर देवबंद से मंगलौर की ओर आ रहा था। रात करीब 11 बजे जैसे ही वह लहबोली गांव के निकट पहुंचा तो वहां बने स्पीड ब्रेकर पर पहुंचते ही उसकी कार अनियंत्रित हो गई तथा सडक़ किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। तेज गति से टकराई कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें चालक रजनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल बताया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने कार में फंसे रजनीश को बामुश्किल बाहर निकाला तथा उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक नंदकिशोर बचकोटी ने बताया कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन उसके साथी का नाम पता नहीं चल पाया है। उसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।