
अल्मोड़ा(आरएनएस)। अल्मोड़ा नगर में नंदा देवी मेले का एडम्स मैदान में न होने को लेकर कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा करने पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल व जिला पदाधिकारियों ने कड़ी भर्त्सना की है। नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि नंदा देवी मेले के आयोजन में सभी दलों के लोग निस्वार्थ भाव से सहयोग करते हैं परंतु कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मेले को लेकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नन्दा देवी मेले में उपजा विवाद कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी बयान देकर कह रहे हैं कि सनातनी सरकार के राज्य में यह व्यवधान आ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारियों को स्पष्ट करना चाहिए कि वह सनातनी हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि नंदा देवी मेले को किसी पार्टी, सरकार से जोड़ना पूर्णतया गलत है। नंदादेवी मेले की वर्षों से चली आ रही परंपरा को निर्बाध रूप से आगे बढ़ाने के लिए निस्वार्थ भावना से काम करना चाहिए। इस अवसर पर जिला धर्मेंद्र बिष्ट, जिला मंत्री महेश बिष्ट, देवाशीष नेगी, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, नमो ऐप संयोजक कृष्ण बहादुर सिंह, नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट, मनोज जोशी, नगर उपाध्यक्ष सौरव वर्मा, जगत भट्ट, नरेंद्र बिष्ट, चंदन रावत, नगर मंत्री दिशांत पवार, नगर कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, नगर मीडिया प्रभारी अशोक गोस्वामी, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष गुरुरानी, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।
