नुमाइश के आखिरी दिनों में फिर विवाद, दुकानदार को मारा चाकू

हल्द्वानी(आरएनएस)।  एमबीपीजी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही नुमाइश के आखिरी दो दिन बचे हैं। शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे 40-45 लड़कों का ग्रुप नुमाइश में पहुंचा और वहां लगी दुकानों से मुफ्त में सामान उठाने लगे। दुकानदारों ने जब विरोध किया तो इन लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी। एक दुकानदार को तमंचा दिखाते हुए पहले धमकाया और उसके बाद लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। बाहरी दुकानदारों ने देर रात कोतवाली पहुंचकर मामले में तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। नुमाइश में बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, अलीगढ़ समेत बाहरी शहरों से आए दुकानदारों ने दुकानें लगाई हैं। दो दिन बाद नुमाइश खत्म होने वाली है। फिलहाल अब गिने-चुने लोग ही नुमाइश में पहुंच रहे हैं, तो दुकानदारों की भी कमाई की उम्मीद अभी बनी हुई है। नुमाइश में दुकान लगाने वाले बदायूं निवासी हर्षित ने बताया कि उनकी खिलौने की दुकान है। शनिवार रात करीब एक बजे करीब 40 लड़के नुमाइश में पहुंचे। आरोप है कि ये लोग दुकानों से जबरन मुफ्त में सामान उठाने लगे। हर्षित का कहना है कि उनकी दुकान पर जब ये लड़के पहुंचे तो उन्होंने विरोध किया। इस पर एक लड़के ने खुद को पार्किंग वाला बताकर तमंचा दिखाया और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हर्षित को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और चाकू से हमला किया। चाकू के हमले से बचाव के प्रयास में दुकानदार अंगुलियों के बीच घाव हो गया। वहीं होंठ पर लोहे की रॉड पड़ने की वजह से टांके आए हैं। देर रात करीब डेढ़ बजे बड़ी संख्या में दुकानदार इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जो भी आरोपी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।