रोडवेज बस कंडक्टर के सस्पेंशन की कार्रवाई शुरू

देहरादून(आरएनएस)।  शराब के नशे में धुत्त होकर रोडवेज बस के अंदर लुढ़कर बेहोश होने और चेकिंग के टीम के साथ हाथापाई करने वाले कंडक्टर पर सस्पेंशन की कार्रवाई शुरू हो गई है। मंडलीय प्रबंधक ने कंडक्टर का कोटद्वार डिपो ट्रांसफर कर दिया है। जहां ज्वाइनिंग के बाद कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा। रोडवेज पर्वतीय डिपो की अनुबंधित बस 23 अगस्त को देहरादून से दिल्ली जा रही थी। रुड़की के पास इसमें तैनात नियमित कंडक्टर बस में ही झूमने लगा, इतना होश खो गया कि बस के अंदर गिर गया। बस में सवार किसी ने इसकी वीडियो भी बना दी और सूचना रोडवेज के अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने चेकिंग टीम को अलर्ट किया। टीम ने नारसन के पास बस को रोका तो कंडक्टर टीम के साथ हाथापाई और गालीगलोच करने लगा। चेकिंग टीम की रिपोर्ट पर मंडलीय प्रबंधक पूजा केहरा ने नियमानुसार कंडक्टर का ट्रांसफर कोटद्वार डिपो कर दिया है। बताया कि ज्वाइनिंग के बाद कोटद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक कंडक्टर को सस्पेंड करेंगे।