
उत्तरकाशी(आरएनएस)। धरासू पुलिस ने 5.97 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो लोगों के गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों व नशा तस्करों पर पुलिस का धर पकड़ अभियान निरंतर जारी है। मंगलवार देर रात को धरासू पुलिस और एसओजी की टीम ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में धरासू पुल के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 27 वर्षीय रजत कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड 07 ताम्बाखाणी और 32 वर्षीय अर्जुन कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी इन्द्रा कॉलोनी को स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 5.97 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार ने बताया कि युवक स्मैक को देहरादून क्षेत्र से खरीदकर मुनाफे के लिए उत्तरकाशी में बेचने की फिराक में थे।