भट्टीगांव में दोबारा गुलदार दिखाई देने से हडक़ंप
ग्रामीणों ने की वन विभाग से रात्रि गश्त और पिंजरा लगाने की मांग
पिथौरागढ़। बेरीनाग नगर के भट्टीगांव में कुछ दिन पूर्व सात वर्षीय बालिका को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। उसके बाद वहां शिकारी ने एक गुलदार को अपना शिकार बनाया और एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया था। लेकिन इस घटना के एक माह बाद ही फिर क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने से दहशत छा गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग को गांव में गुलदार दिखने की सूचना देने और कई कुत्तों को गुलदार ने शिकार बनाने की सूचना दी है। गुरुवार को वन बीट अधिकारी ज्योति वर्मा श्रमिक बहादुर राम ने भट्टीगांव पहुंच कर लोगों से गुलदारके बारे में जानकारी जुटाई। बीट अधिकारी ज्योति वर्मा ने ग्रामीणों को जागरूक किया कहा अपने पालतू जानवरों को समय से गोठ में डाले और शाम होते ही अपने अपने में घरों में ही रहें। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में रात्रि गश्त और पिजरा लगाने की मांग की है।