एनआईओएस परीक्षा केंद्र के लिए करें आवेदन

देहरादून(आरएनएस)।  कोई भी मान्यता प्राप्त स्कूल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की अक्तूबर 2024 की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक की सार्वजनिक परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बन सकता है। क्षेत्रीय निदेशक डीएन उप्रेती ने बताया कि इसके लिए केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सरकारी और गैर सरकारी सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल और एनआईओएस के अध्यन केन्द्र के प्रधानाचार्य https://exams.nios.ac.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा केन्द्र का पोर्टल 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक खुला है। इसके अलावा क्षेत्रीय केंद्र देहरादून से दूरभाष 0135-2532592 पर एवं ईमेल [email protected][email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

शेयर करें..