युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
देहरादून(आरएनएस)। नई बस्ती पटेलनगर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मौत के कारणों पर जांच शुरू कर दी है। मौके कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पटेलनगर की बाजार चौकी के इंचार्ज पीके शाह ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली। बताया गया कि न्यू पटेलनगर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर फर्श पर रखा हुआ था। युवती को अस्पताल भिजवाया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया। युवती की शिनाख्त ममता कौर उम्र वर्ष निवासी नई बस्ती के रूप में हुई। चौकी इंचार्ज शाह के मुताबिक युवती ने तीन दिन पहले पलटन बाजार में एक दुकान पर काम के लिए जाना शुरू किया गया था। बुधवार रात वह अपने कमरे में सोई थी और माता पिता दूसरे कमरे में। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे देखा तो उसे फांसी के फंदे पर लटके पाया। युवती के जान देने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस पर पुलिस जांच कर रही है।