10/06/2024
किराएदार और मकान मालिक में झगड़ा
रुड़की(आरएनएस)। मकान खाली करने को लेकर सोमवार को एक किराएदार और मालिक में झगड़ा हो गया। मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने शांति से झगड़ा खत्म करने की सलाह दी। रुड़की कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम में स्थित मकान में एक किराएदार रह रहा है। कुछ समय पूर्व मकान मालिक ने घर बेच दिया। जबकि किराएदार को घर खाली करने के लिए वक्त दिया था। आरोप है कि किराएदार ने मकान खाली नहीं किया तो मालिक ने घर में ताला लगा दिया।