03/06/2024
महिला पर रिश्तेदारों के संग मिलकर पति को जहर देकर हत्या के आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सोमवार को एक महिला पर रिश्तेदारों के संग मिलकर पति को जहर देकर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। नवोदय नगर रोशनाबाद निवासी कल्लू कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र धर्मेंद्र अपनी पत्नी के साथ रोशनाबाद में रह रहा था। आरोप है कि बहू के रिश्तेदार रूपा, सुनील निवासीगण लेबर कालोनी और कुलदीप निवासी नवोदय नगर सिडकुल का उसके घर आना जाना लगा रहता था। आरोप है कि सभी अक्सर उसके बेटे के घर बैठकर शराब पीते थे। उसे डराते धमकाते थे कि उसके पिता ने शराब पीने का विरोध किया तो उसकी हत्या कर देंगे। आरोप है कि 29 नवंबर 2022 को उसका छोटा बेटा रवि, अपनी मां रतना के साथ भाई के घर पहुंचा। कई दफा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला, इसके बाद खिड़की से कमरे के अंदर प्रवेश किया।