घर में घुसकर मारपीट का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। ग्राम लखनपुर नया गांव निवासी महिला ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर तीन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने तथा उसकी पुत्री से गलत हरकतें करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने आरोप लगाया है कि गांव लखनपुर निवासी तीन पिता पुत्र रात करीब 10 बजे घर में जबरन घुस आए तथा लाठी डंडे लेकर परिजनों को पीटने लगे। इतना ही नहीं इन लोगों ने 18 वर्ष की पुत्री के साथ भी मारपीट की तथा गलत हरकतें कीं। चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण पहुंच गए। इसके बाद ये लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।