
रुद्रपुर(आरएनएस)। विवाहिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर पति और नन्दोई के खिलाफ मारपीट की तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीलीभीत सुनगढ़ी निवासी पति और नन्दोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवहिता कंचन राठौर ने तहरीर में कहा कि उसका विवाह 15 जनवरी 2010 को देवेश कुमार निवासी मोहल्ला थान सिंह, थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत के साथ हुआ था। विवाह के बाद उसकी दो पुत्रियां हुईं। पुत्र नहीं होने के कराण उसके खिलाफ तलाक का फर्जी मुकदमा किया गया। 22 अप्रैल 2024 को जब वह कोर्ट से मुकदमे की तारीख से वापस आ रही थी तभी कचहरी से पोलीगंज के पास आरोपी पति और नन्दोई ने अपनी कार उसकी गाड़ी के आगे लगाकर रोक ली। आरोपी पति और नन्दोई ने गाड़ी रोककर उसके साथ मारपीट की और दुपट्टे से गला घोटकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में पति देवेश कुमार, नन्दोई नरेंद्र राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

