जयदयाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर के दो छात्र मेरिट में

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद उत्तराखंड की पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडियट) की परीक्षा में श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत श्रीनगर के दो छात्रों ने प्रदेश सूची में अपना स्थान बनाया है। पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) परीक्षा में श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत श्रीनगर के सक्षम प्रसाद ने प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त की है। सक्षम ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप -10 में जगह बनाई, जबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडियट) के शुभम पाण्डेय ने प्रदेश में चौथी रैंक प्राप्त की है। शुभम ने 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। छात्रों के प्रदर्शन कर शिक्षकों और परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। शुभम पाण्डेय ने इससे पहले हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत चढ़ीगांव के रहने वाले शुभम पाण्डेय ने शुरू से ही संस्कृत से भविष्य बनाने की इच्छा से चार साल पहले श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत श्रीनगर में कक्षा 9 में प्रवेश लिया। शुभम संस्कृत में शास्त्री की पढ़ाई जारी रखते हुए शिक्षक बनना चाहते हैं। शुभम के पिता डोभ श्रीकोट में परचून की दुकान चलाते हैं व मां गृहिणी हैं। हाईस्कूल के टॉपर शुभम ने बताया कि वह अभी आगे की पढाई जारी रखेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी ने बताया कि इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। छात्रों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रों के प्रदर्शन पर संगीता भट्ट, सुनील प्रसाद फोन्दणी, गिरीश चंद्र डिमरी, द्वारिका प्रसाद कपरवाण, दीपक राज नौटियाल, हरीश प्रसाद पैन्यूली, मुकेश प्रसाद आदि ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दीं।