लक्ष्मी राणा ने की अनिल बलूनी के पक्ष में मतदान की अपील

देहरादून(आरएनएस)।  पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की है। सोशल मीडिया में गुरुवार को जारी वीडियो संदेश में लक्ष्मी राणा ने कहा कि अनिल बलूनी नई सोच के साथ गढ़वाल क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में गढ़वाल क्षेत्र के मतदाताओं को उनके पक्ष में मतदान कर क्षेत्र के विकास के लिए उनका साथ देना चाहिए। लक्ष्मी राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत की संकल्पना के साथ काम कर रहे हैं। इसलिए उनके हाथ मजबूत किए जाने की जरूरत है। कहा कि उन्होंने 27 सालों तक कांग्रेस पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आत्म मंथन करने पर मैंने पाया कि इस समय देश के विकास के लिए भाजपा को समर्थन देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे। इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड में भाजपा के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की है।