डोईवाला में निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा

ऋषिकेश(आरएनएस)।  नए शैक्षणिक सत्र में क्षेत्र के एक निजी स्कूल द्वारा वार्षिक शुल्क बढ़ोतरी को लेकर भानियावाला के लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग की। सोमवार को वार्ड नंबर 2 भानियावाला क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक पर वार्षिक बढ़ोतरी का आरोप लगाया। निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथान ने स्कूल प्रबंधक ने वार्षिक शुल्क 6000 रुपये कर दिया है, जो बिल्कुल गलत है। सभी अभिभावक इसका विरोध कर रहे हैं। क्षेत्रवासी निधि ने कहा कि इस बार स्कूल प्रबंधक द्वारा ट्यूशन फीस व वार्षिक शुल्क बढ़ा दिया गया है। इस दौरान अभिभावकों ने एसडीएम को भी ज्ञापन दिया। स्कूल कॉर्डिनेटर दिनेश त्रिपाठी बताया कि अभिभावकों की भावना को देखते हुए फीस को कम कर दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अमित गोयल, गब्बर सिंह, रवि कुकरेती, डीपी नैथानी, नितिन शर्मा, जेपी देवरडी, गुरदीप सिंह, नवीन सेमवाल, गुरमीत कौर, नेहा, बीना नेगी, महक, निधि, किरण रावत, राखी कुकरेती, लक्ष्मी, रीना बिष्ट, लक्ष्मी रावत, हरदीप कौर, नीलम आदि शामिल रहे।