1.24 करोड़ लेने के बाद भी नहीं किया जमीन का बैनामा

काशीपुर(आरएनएस)। 1.24 करोड़ की रकम वसूलने के बावजूद भूमि का बैनामा न करने के मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जसपुरखुर्द निवासी एहसान अली पुत्र मोहम्मद अली ने अपने अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उसने मानपुर रोड निवासी सुनील छाबड़ा पुत्र ओमप्रकाश व जसपुरखुर्द निवासी प्रीतपाल बैंस पुत्र सुखवंत सिंह से जमीन खरीदी थी। खसरा संख्या 342 का इकरार नामा उसके पक्ष में चार नवंबर, 2020 को हो चुका था। जमीन की पूरी कीमत 1.24 करोड़ रुपये वसूलने के बाद सुनील छाबड़ा को इस जमीन का बैनामा 30 जून 2022 को करना था। लेकिन पूरी रकम लेने के बाद भी दोनों जमीन का बैनामा करने से टालमटोल करने लगे। बैनामा कराने के लिए कहने पर दोनों आरोपी उसे धमका रहे हैं। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विनीत कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।