रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टरों ने एआरएम से की शिकायत

देहरादून(आरएनएस)। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने देहरादून-दिल्ली रूट पर भंगेला (खतौली) स्थित ढाबा संचालक पर ड्राइवर-कंडक्टरों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। यह भी आरोप लगाया कि ढाबा स्वामी की ओर से अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन कर ढाबा शुल्क भी नहीं दिया जा रहा है। यूनियन के ग्रामीण डिपो शाखा मंत्री संदीप कुमार ने सहायक महाप्रबंधक को भेजे पत्र में कहा कि डिपो से संचालित होने वाली बसों का ठहराव अनुबंध शर्तों के अनुरूप ढाबे पर करवाया जा रहा है। लेकिन ढाबा स्वामी शर्तों के अनुरूप काम नहीं कर रहा है। ढाबा शुल्क तक नहीं दिया जा रहा है। जिससे ड्राइवर-कंडक्टरों में आक्रोश है और ड्राइवरों-कंडक्टरों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि उक्त ढाबे पर बस नहीं रोकेंगे। इसके साथ ही प्रबंधन से भी ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।