पर्यटकों से गुलजार हरकीदून घाटी

उत्तरकाशी(आरएनएस)। हिमपात होने के बाद हरकीदून घाटी पर्यटकों से गुलजार है। देश विदेश से पर्यटकों के बड़ी संख्या में पहुंचने से यहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटक हरकीदून घाटी के भ्रमण के दौरान पर्यटक गांव में रुकना भी पसन्द कर रहे हैं। बता दें कि हर साल हरकीदून घाटी में हजारों की तादाद में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। इस बार भारी हिमपात के बाद आज कल भी बुग्यालों में हिमपात हो रहा है। देश विदेश से आने वाले पर्यटक हिमपात में खूब लुत्फ उठा रहे हैं। इन दिनों हरकीदून घाटी सहित केदार कांठा, भराड़सर, जल सरोवर, देवक्यार बुगयाल सहित चांगशील पर्यटकों से गुलजार है। टूर आपरेटर दिनेश चौहान ने बताया कि इन दिनों हरकीदून ट्रैक पर देश विदेश के पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटक हरकीदून सहित ओसला, गंगाड, पवाणी आदि गांवों का भी भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही होम स्टे में रुकना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।