चोरी करने से रोकने पर आटा चक्की स्वामी पर धारदार हथियार से हमला

हरिद्वार(आरएनएस)। आटा चक्की में चोरी कर रहे आरोपियों का विरोध करने पर चक्की स्वामी पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना मंगलवार देर रात घटित हुई। क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी शाहिद की गांव में आटा चक्की है। रोजाना की तरह मंगलवार को परिवार के तराबी की नमाज के लिए चले जाने के बाद शाहिद अपने नौकर को चक्की पर छोड़ने के लिए जा रहा था। चक्की पर पहुंचने पर उसने देखा कि गांव का ही सुहैल, समीर अपने दो साथियों के साथ गल्ले को फाड़ रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने शाहिद पर छुरी से हमला बोल दिया। यही नहीं गल्ले से पचास हजार की रकम छीनकर फरार हो गए। नौकर की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल चक्की स्वामी को ज्वालापुर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!