
रुडकी। पति के साथ लक्सर बाजार आई खेड़ीकलां गांव की महिला जूते खरीदने की बात कहकर पति से अलग हुई और फिर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। महिला अपनी दोनों बेटियों को भी अपने साथ ले गई है। पति ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। लक्सर के पास स्थित खेड़ीकलां गांव के युवक ने करीब 13 साल पूर्व नेपाली मूल की युवती से शादी की थी। पत्नी से उसे 9 साल और 5 साल की दो बेटियां भी हैं। आरोप है कि पिछले कुछ दिन से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग लक्सर में ही रहने वाले नेपाली मूल के एक युवक के साथ चल रहा था। इसे लेकर पति ने कई बार पत्नी को नसीहत भी दी। इसके बाद भी दोनों छुप-छुपकर मिल रहे थे। 24 नवंबर को युवक अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ लक्सर बाजार में शॉपिंग करने के लिए आया था। उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को भी बाजार में ही बुला रखा था। वहां पत्नी ने दोनों बेटियों के लिए जूते खरीदने की बात कही और पति से अलग हो गई। इसके बाद वह दोनों बेटियों को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। काफी देर तक इंतजार करने के बाद युवक ने पत्नी की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इस दौरान उसने कई बार पत्नी के मोबाइल पर फोन किया, परंतु मोबाइल भी बंद मिला। दो-तीन दिन की तलाश के बाद भी पता नहीं चलने पर युवक कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी की तलाश कर रही है। हल्के के प्रभारी एसआई संजय रावत ने बताया कि महिला के फोन की लोकेशन एक बार गुडग़ांव में मिली है। इसके बाद से फोन बंद है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।