
रुडकी। सुल्तानपुर निवासी युवती से उसके देवर ने छेड़छाड़ की। युवती ने सास से शिकायत की तो सास ने साथ गाली गलौज और मारपीट की। साथ ही कम दहेज लाने का ताना मारकर युवती को उसके घर छोड़ दिया। बाद में परिजनों के साथ युवती के घर पहुंचकर उसके पति ने तीन तलाक बोलकर उससे संबंध तोड़ लिया। युवती ने सुल्तानपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी है। सुल्तानपुर निवासी युवती का निकाह करीब दो माह पहले सहारनपुर में हुआ था। शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष वाले कम दहेज लाने का ताना मारते रहते थे। उसका देवर उस पर गलत नजर रखता था। इसके चलते एक दिन देवर ने उसे घर पर अकेला देखकर उसके साथ अश्लील हरकत की। युवती ने देवर की शिकायत अपनी सास से की तो उसने उल्टा उसे चुप रहने के लिए धमकाया। उसके बाद से सास और देवर की दहेज के लिए तानाकशी भी बढ़ गई। देवर भी उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। एक दिन छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर में विवाद हो गया। उसके बाद उसकी सास और देवर उसे उसके घर सुल्तानपुर छोड़ गए और एक लाख रुपये साथ लाने की शर्त पर उसे वापस अपने साथ ले जाने की बात कही। बाद में पति ने परिजनों के साथ उसके घर पहुंचकर उसे तीन बार तलाक बोलकर उससे संबंध तोड़ लिया। युवती ने सुल्तानपुर चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। चौकी प्रभारी लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।