ग्रामीणों की जमीन को ठेकेदार ने किया खुर्दबुर्द

पौड़ी(आरएनएस)।  विकासखंड बीरोंखाल अंतर्गत चौदह गांव के लिए खटलगढ़ नदी से पेयजल उपलब्ध कराने वाली तैलीपखोली पिपलसैंण पंपिंग पेयजल योजना पर ग्रामीणों ने सवालिया निशान लगाएं हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि ठेकेदार द्वारा बिना उनकी अनुमति से जेसीबी मशीन से उनकी कृषि भूमि को खुर्दबुर्द कर दिया हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर अवैध अतिक्रमण रोकने व ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग करी हैं। पिपलसैंण निवासी सुनील सुयाल, बुद्धि बल्लभ सुयाल, दीपक सुयाल, सुरज सुयाल आदि ने बताया कि जलसंस्थान पौड़ी द्वारा चार करोड़ की लागत से तैलीपखोली पिपलसैंण पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसमें ठेकेदार व जलसंस्थान की मिलीभगत से बिना उनकी अनुमति से कृषि भूमि को जेसीबी मशीन से काट कर खुर्द-बुर्द किया जा रहा हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि कई बार जलसंस्थान के अधिकारियों को सूचना देने का बाद भी ठेकेदार द्वारा लगातार उनकी जमीन को काटा जा रहा हैं। उधर खाटली वल्ला-2 राजस्व उपनिरीक्षक उत्सव अग्रवाल का कहना है कि पिपलसैंण के ग्रामीणों द्वारा पत्र दिया हैं जांच में पाया गया कि ठेकेदार द्वारा पच्चीस नाली जमीन को जेसीबी मशीन से काटा गया हैं। उधर, जल संस्थान पौड़ी सहायक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पिपलसैंण के ग्रामीणों द्वारा अपनी जमीन को पंपिंग पेयजल योजना को बनाने के लिए पहले ही विभाग को अनुमति दे रखी हैं।