29/12/2023
सुरई वन विभाग ने बाघ के संघर्ष स्थान पर लगाए कैमरे

रुद्रपुर(आरएनएस)। सुरई वन विभाग बाघ के संघर्ष स्थान पर वन विभाग की टीम ने कैमरे लगा कर घायल बाघ की तलाश शुरू की है। सुरई के सरपुड़ा में आपसी संघर्ष में बाघ की वर्चस्व की लड़ाई में एक बाघ मारा गया था। इसके बाद रेंज अधिकारी आरएस मनराल के निर्देश पर दो कैमरे लगाए गए हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की बाघ घटनास्थल पर दोबारा आएगा। कैमरे लगाने से दूसरे बाघ के घायल होने की जानकारी मिल सकेगी। मनराल ने बताया की रात्रि गश्त बड़ाई गई है। बाघों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जंगल में लोगो के प्रवेश न करने के निर्देश जारी किए गए है। जंगल से लगे गांव में लोगो को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जरूरत पड़ने पर और कैमरे भी लगाए जायेंगे।