लावारिस पशु दुर्घटना और जाम का बन रहे कारण

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहर में नेशनल हाईवे और आंतरिक सड़कों पर लावारिस पशु हादसों का सबब बन रहे हैं। पशुओं के सड़कों पर जमे रहने से जाम की समस्या भी पैदा हो रही है। हरिद्वार रोड, रेलवे रोड, देहरादून रोड, मुखर्जी मार्ग और तिलक रोड समेत आसपास के इलाकों में सड़कों पर जगह-जगह लावारिस पशु दिखते हैं। पशुओं की वजह से कई दफा वाहन सवार चोटिल भी हो चुके हैं। स्थानीय निवासी प्रतीक शर्मा, राकेश कुमार, राजेश राजपूत और सागर बिष्ट ने बताया कि आए दिन लावारिस पशु दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। शिकायत के बाद भी नगर निगम इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। कई लोग सड़क पर घूमने वाले इन पशुओं के कारण चोटिल हो चुके हैं। वरिष्ठ नागरिक अरविन्द जैन का कहना है कि नगर निगम में शिकायत के बावजूद समस्या आज भी जस की तस बनी है। प्रगतिविहार निवासी भगत सिंह का कहना है कि जल्द समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। उधर, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट का कहना है कि पशुपालन विभाग की देखरेख में सरकारी गोशाला चल रही है। लावारिस पशुओं का जिम्मा अब पशुपालन विभाग पर ही है।

error: Share this page as it is...!!!!