दस किलो गौमांस के साथ एक दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)।  रानीपुर पुलिस ने दस किलो गौमांस बरामद करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गैस प्लांट चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुंतजीर उर्फ कल्लू पुत्र जिंदा हसन निवासी गांव सलेमपुर के घर छापा मारकर दस किलो गौमांस बरामद किया। बताया कि एक आरोपी शेर पुत्र जाहिद निवासी बढेडी राजपूतान बहादराबाद फरार होने में कामयाब रहा। बताया कि पशु चिकित्सक ने प्रथम दृष्टया मांस गाय का बताया है। सैंपल लेने के बाद मांस को नष्ट कर दिया गया।