22/11/2020
चाय की दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने पर दुकानदार गिरफ्तार
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21-11-2020 को उ0नि0 निधि शर्मा चौकी प्रभारी डंगोली द्वारा मय आरक्षी कृष्ण कुमार के साथ चौकी क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ग्वाड़ पजेना क्षेत्र में प्रेम सिंह पुत्र खीम सिंह, निवासी- ग्वाड़ पजेना, थाना- बैजनाथ, जिला- बागेश्वर को अपनी चाय की दुकान में लोगों को शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा आरोपी प्रेम सिंह को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध थाना बैजनाथ में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।