रेलवे ट्रैक पर अज्ञात का शव मिला

रुद्रपुर(आरएनएस)।  काशीपुर रोड में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्ट्या अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह काशीपुर रोड में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश मिली। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष होगी। मौके पर जुटे लोगों में से किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शिनाख्त के प्रयास किए। शव क्षत-विक्षत स्थिति में था, इसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों के अलावा पंतनगर, ट्रांजिट कैंप, गदरपुर, दिनेशपुर, किच्छा थाने के साथ ही बिलासपुर यूपी पुलिस से संपर्क कर लापता लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

शेयर करें..