
रुड़की(आरएनएस)। फर्जी कागजातों के सहारे एक व्यक्ति की जमीन बीस लाख रुपये में बेच दी गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को गांव फूलगढ़ पोस्ट सुल्तानपुर आदमपुर थाना पथरी निवासी सुनील कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसकी भगवानपुर के गांव रहीमपुर में जमीन है। आरोप लगाया कि मोहम्मद यूसुफ ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराए। इन फर्जी कागजों का रजिस्ट्रेशन भी सरकारी कार्यालय में कराया था। इसके बाद मोहम्मद युसुफ ने फर्जी कागजात से बीस लाख में जमीन बेच दी।





