भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर को धमकी देने और रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने हरियाणा के हिसार निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मोबाइल, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया। बीते सप्ताह रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के साले और भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर पुत्र कुशालचंद के घर के आंगन में कारतूस में लिपटा एक पत्र फेंककर गाली-गलौच औरा धमकी दी गई। इसके बाद फोन करके कई बार 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकार बाजपुर के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष गदरपुर में नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम लीडर राजेश पांडे, थाना अध्यक्ष गदरपुर ने मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ ही विभिन्न सीसी टीवी कैमरा के अवलोकन और सर्विलांस टीम की मदद से धमकी में प्रयुक्त किए गए मोबाइल नंबरों की जांच शुरू कर दी। मंगलवार शाम को आरोपी मनोज पुत्र जगपाल निवासी वार्ड नंबर-9 सैनिक मोहल्ला बरवाला,हिसार हरियाणा को घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, टैब, तमंचा, 32 बोर के एक कारतूस के साथ मंडी समिति गेट से गिरफ्तार कर लिया। एसओ गदरपुर ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। टीम में एसआई भूपेंद्र सिंह रंसवाल, कांस्टेबल दर्शन सिंह, जीवन फुलेरा आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!