लंगासू में नल से पानी के साथ निकला सांप

चमोली(आरएनएस)।  बदरीनाथ हाईवे से जुड़े लंगासू कस्बे में पानी के नल से सांप निकलने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार मांग के बाद भी विभाग पेयजल टेंकों पर फिल्टर की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। लंगासू के गंगाधर मैखुरी ने बताया कि मंगलवार से बस्ती के छह कनेक्शनों पर पानी नहीं आ रहा था। जिस पर बुधवार सुबह को फीटरों को बुलाया गया। जब घरेलू कनेक्शनों को जोड़ने वाली मुख्य लाइन को खोला गया तो वहां सांप निकला। लाइन पर सांप निकलने से लंगासू के उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी है। व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी, ताजवर नेगी, गंगाधर मैखुरी सहित आस पास के तमाम उपभोक्ताओं ने जल संस्थान पर आरोप लगाए कि लगातार मांग के बावजूद टेंकों पर न तो फिल्टर लगाए गए हैं और ना ही टेंकों को उचित सफाई होती है। जिससे लोग बरसात में मिट्टी युक्त पानी पीते हैं और अब नलों से सांप निकल रहे हैं। उपभोक्ताओं ने जलसंस्थान के कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज करते कार्रवाई और टेंकों, स्रोतों की सफाई की मांग की। दूसरी ओर जलसंस्थान के सहायक अभियंता दिनेश पुरोहित ने कहा कि मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पेयजल लाइनों पर चेंबर लगाए गए हैं।