संदिग्ध बुखार की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

रुड़की(आरएनएस)।  संदिग्ध बुखार की चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक एक इंटर कॉलेज में तैनात था। पिछले कई दिनों से वह बुखार से पीड़ित चल रहे थे। नारसन ब्लॉक के ग्राम मुंडलाना निवासी अनिल कुमार गांव के ही एक इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उन्हें दो दिन पहले बुखार आया था। इसके बाद उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में उपचार दिलाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर गुरुवार की शाम को उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को शिक्षक अनिल कुमार का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। ब्लॉक के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही कस्बे में भी लोग बुखार से पीड़ित हैं। चिकित्सकों के यहां बुखार से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ है।