पत्नी ने पति की दूसरी शादी रुकवाने की मांग की

रुड़की(आरएनएस)। तीन बार लगातार बेटियां होने से नाराज ससुरालियों ने विवाहिता को अपने घर से निकाल दिया। दो महीने से मायके में रह रही महिला तीनों बेटियों संग कोतवाली पहुंची। उसने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाकर इसे रुकवाने की मांग की। पुलिस ने उसे कार्रवाई का भरोसा दिया है। मंगलवार को एक विवाहिता अपनी तीन बेटियों संग कोतवाली पहुंची और पुलिस को बताया कि करीब 10 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका मायका और ससुराल दोनों सुल्तानपुर में है। शादी के बाद पहली बेटी होने पर ससुराल वाले उसे ताने मारते थे। दूसरी बार भी एक बेटी हुई तो पति भी प्रताड़ित करने लगा। उसने तीसरी बार भी बेटी को ही जन्म दिया तो सभी लोग उससे और ज्यादा नाराज हो गए।