महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया
नई टिहरी(आरएनएस)। कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जनता की उपेक्षा की आरोप लगाया है। कहा सरकार जनता के मुद्दों पर कोई कार्य नहीं करना चाहती है, घर घर शराब पहुंचाकर युवाओं को नशे की ओर धकेलने का काम किया जा रहा है। शनिवार को नई टिहरी पहुंची कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के मुद्दों पर पूरी तरह हो चुकी फेल है। प्रदेश की जनता ने भाजपा को दो बार प्रचंड बहुमत दिया है,लेकिन सरकार जनता के मुद्दों पर कोई बात नहीं करना चाहती है। कहा एक वर्ष बाद भी अंकिता भंडारी के परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है, युवा रोजगार के लिये भटक रहे हैं, स्वास्थ्य सुविधाओं का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। भाजपा सरकार दोगली सरकार है, एक तरफ नशा मुक्ति के लिये जगह-जगह बड़े-बड़े होल्डिग लगाती है,वहीं दूसरी ओर नशे को बढ़ावा देने के घर घर शराब पहुंचाने का काम कर रही है, ताकि युवा रोजगार के साथ अपने हक की बात न कर सके। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा की गूंगी सरकार को जगाने के लिये कांग्रेस महिला नेत्रियों ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिये अपने सर के बाल तक मुंडवा दिये, लेकिन सरकार मामले में मौन साधे हुये है। सरकार के लोग केवल जनता को गुमराह करने का काम रहे हैं। प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश के भविष्य को बचाने के लिये जन आंदोलन की जरुरत आ पड़ी है है, जिसे सभी को मिलकर लड़ना होगा। मौके पर कांग्रेस प्रदेश मंहामंत्री शिवानी थपलियाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, सुमेरी बिष्ट, शांति प्रसाद भट्ट, सूरज राणा,साब सिंह सजवाण, विजय गुनसोला, कुलदीप पंवार, देवेन्द्र नौडियाल, सुमना रमोला, विक्रम पंवार, मुर्शरफ अली,मान सिंह रौतेला, मुर्तजा वेग आदि मौजूद थे।