पाकिस्तान सरकार से आए हाई कमिश्नर ने दरगाह में चादर पेश किए
रुड़की। साबिर पाक के सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए आए पाकिस्तान सरकार के उच्चायुक्त (हाई कमिश्नर) एजाज अहमद खान ने जायरीनों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश किए। शाह यावर अली एजाज साबरी ने देश में अमनो अमान की दुआएं कराई। उसके बाद सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी से मुलाकात की। साबिर पाक के सालाना उर्स में शिरकत करने और पाकिस्तानी जायरीनों का हालचाल जानने के लिए पाकिस्तान के उच्चायुक्त एजाज अहमद खान कलियर साबरी गेस्ट हाऊस पहुंचे। अफजल मंगलौरी ने पाक उच्चायुक्त का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उन्होंने पाकिस्तान से आए जायरीनों का हालचाल जाना। जायरीन उच्चायुक्त से मिलकर काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के जायरीनों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश किए।