
नई टिहरी। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में एनएसएस इकाई और नरेन्द्रनगर पुलिस ने संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति जागरुकता को लेकर रैली निकाली। छात्रों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा तथा मतदान की शपथ भी दिलाई गई। शुक्रवार को नरेन्द्रनगर तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार के नेतृत्तव में छात्र-छात्राओं ने नरेन्द्रनगर बाजार में नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा और मतदान को लेकर जागरुकता रैली निकाली। तहसीलदार ने छात्रों को नशे से रहने, सड़क सुरक्षा और मतदान के बारे में जानकारी दी। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहने और सीट बेल्ट उपयोग जरुर करने को कहा। सीनियर सब इंस्पेक्टर गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि देश में प्रतिदिन करीब 415 हादसे सड़क नियमों की अनदेखी के कारण होते हैं। इस अवसर पर आशा किरण सेवा आश्रम में रह रहे निराश्रितों को फल, खाद्य्न के पैकेट बांटे गये। मौके पर एनएसएस अधिकारी डॉ. संजय कुमार,पंकज घनशाला, सुभाष, विजय पाल, कल्पना, सरोजनी आदि उपस्थित थे।