रुद्रपुर की युवती की टोरंटो में हादसे में मौत

रुद्रपुर। रुद्रपुर के शिमला पिस्तौर क्षेत्र निवासी एक युवती की कनाडा के टोरंटो में सड़क हादसे में मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना से परिवार में कोहराम है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मूल रूप से ग्राम शिमला पिस्तौर हाल आइडिया कॉलोनी लालपुर निवासी कीर्ति बवेजा (23) पुत्री गणेश बवेजा कनाडा के टोरंटो में हंबर कॉलेज से पीजी डिप्लोमा इन सप्लाई चैन मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर रही थी। वह 24 अप्रैल को भारत से पढ़ाई के लिए टोरंटो कनाडा गयी थी। टोरंटों में होटल किंग तंदूरी में पार्ट टाइम जॉब भी कर रही थी। कनाडा में 23 अगस्त को रात को वह होटल से ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने रूम की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पीछे से तेज गति से आई एक कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में कीर्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक थोड़ी दूर जाकर कार छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार चालक ने इससे पहले भी कई वाहनों को टक्कर मारी थी और पुलिस उसका पीछा कर रही थी। वह पुलिस से बचकर भाग रहा था। हादसे से परिवार में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी की हादसे में मौत और अब उसके शव को भारत लाने को लेकर परिजन परेशान हैं। टोरंटो में हादसे में कीर्ति बवेजा की मौत की सूचना पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कीर्ति बवेजा के आइडिया कॉलोनी स्थित घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को ढ़ांढस बंधाया।