तीलू रौतेली पुरस्कारों की घोषणा, एथलीट मानसी नेगी, गरिमा जोशी समेत 13 महिलाएं होंगी सम्मानित
देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय एथलीट मानसी नेगी, विश्व पैरा एथलेटिक्स गरिमा जोशी समेत 13 महिलाओं को मंगलवार को राज्य के प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने इस वर्ष के लिए तीलू रौतेली पुरस्कारों की घोषणा कर दी।
दूसरी तरफ, 35 आंगनबाड़ी कर्मचारियों का चयन आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार के लिए किया गया है। उपनिदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को सर्वे चौक के निकट स्थित आईआरटीडी सभागार में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दोनों पुरस्कारों के विजेताओं का सम्मानित किया जाएगा।
ये हैं तीलू रौतेली:
देहरादून-अमीशा चौहान
हरिद्वार-दिव्या भारद्वाज
उत्तरकाशी- ममता
टिहरी-हिमानी
पौड़ी- नूतन पंत
रुद्रप्रयाग-प्रीति
चमोली-मानसी नेगी
पिथौरागढ़-निवेदिता कार्की
अल्मोड़ा-गरिमा जोशी
बागेश्वर- मोहिनी कोरंगा
चंपावत-सांभवी मुरारी
यूएसनगर-नीलिमा राय
नैनीताल-मंजू पांडेय