04/08/2023
लड़ाई रोक रहे युवक को मारा चाकू

रुड़की। दो सगे भाईयों के झगड़े में बीचबचाव कराना लक्सर के युवक पर भारी पड़ा। दोनों भाई आपस की लड़ाई तो भूल गए और एक दोस्त के साथ मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। सीएचसी में इलाज के बाद पीड़ित युवक ने तीनों पर लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
गुरुवार शाम लक्सर बाजार निवासी विजय पत्नी प्रीती के साथ दवाई लाने बाजार के मेडिकल स्टोर पर जा रहे थे। रास्ते में केहड़ा निवासी दो सगे भाई आपस में लड़ रहे थे। परिचित होने के कारण विजय ने उन्हें रोकना चाहा। आरोप है कि उसके हस्तक्षेप से दोनों भाई नाराज हो गए। उन्होंने अपनी लड़ाई तो बंद कर दी, और वहीं खड़े गांव के तीसरे युवक के साथ मिलकर विजय से मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने विजय की कमर पर चाकू से वार कर दिया। प्रीती के शोर मचाने पर इकट्ठा हुए लोगों को देख तीनों हमलावर भाग गए।