27/07/2023
लापता छात्र का शव गंगनहर से बरामद
रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र का शव गंगनहर से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी हिमांशु चौहान (21) एक कॉलेज में बीबीए का छात्र था। उसकी कार सिविल लाइंस कोतवाली के सोलानी पार्क के पास बरामद हुई थी। लेकिन छात्र रविवार से लापता था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गंगनहर को भी पुलिस ने खंगाला था। लेकिन छात्र का पता नहीं लग पाया। पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि छात्र का शव झाल के पास अटका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गंगनहर से बाहर निकालते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि छात्र किन परिस्थितियों में गंगनहर में डूबा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।